CTET (Central Teacher Eligibility Test) is conducted every year to check the eligibility of teachers for primary and upper primary classes. The 16th edition of the Central Teacher Eligibility Test will be conducted in online mode this time.
If you are a TET exam aspirant, daily rank booster quizzes will help you to know your strength and weak areas. You will be able to attend exam confidently. They are sure shot way to achieve success. So Practice daily to achieve your dream job!
Join our Telegram channel to get latest CTET Study Materials 2022
CTET 2022 Daily Practice Quiz 08: Hindi Language
1.निर्देश- निम्नांकित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और अंत में दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर विकल्पों में से चुनकर दीजिए –
हर इंसान अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ बनना चाहता है और जिंदगी के लक्ष्य को पाना एक सपने की तरह होता हैI चुकिं हम मनुष्यों का कुछ न कुछ बनने का स्वप्न होता है, हम अपने स्वप्न को साकार रुप प्रदान करने के लिए उसे अपना आधार और लक्ष्य बना लेते हैं। अपने सपने के आधार पर अपने भविष्य की नींव रखना आरम्भ करते हैं। हमारा लक्ष्य कुछ भी हो सकता है। हम चिकित्सक, इंजीनियर, राजनेता, अभिनेता, सरकारी कर्मचारी, अध्यापक कुछ भी बनने की सोच सकते हैं। हमारी शिक्षा का स्तर भी लक्ष्य के आधार पर बढ़ने लगता है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो लक्ष्य तक पहुँचने का मार्ग है। शिक्षा ही लक्ष्य तक पहुँचाकर सपने को साकार करती है। यह मनुष्य के जीवन में बहुमूल्य रत्न के समान है, जो किसी के द्वारा चुराया व मिटाया नहीं जा सकता है। यक्ष द्वारा पूछा गया प्रश्न कि विदेश में मनुष्य का साथी कौन होता है? युधिष्ठिर द्वारा इसका उत्तर दिया गया ‘विद्या’। महाभारत में युधिष्ठिर और यक्ष के इस संवाद से स्पष्ट हो जाता है कि शिक्षा प्राचीनकाल से ही मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण रही है।
दिए गए गद्यांश में अपनी बात को साबित करने के लिए लेखक ने क्या उदाहरण दिए हैं?
(a) शिक्षा के सबल पक्ष का उदाहरण रखता है।
(b) महाभारत में यक्ष और युधिष्ठिर के संवाद को देता है।
(c) सपनों का उदाहरण रखता है।
(d) भावी भविष्य का उदाहरण रखता है।
2. निर्देश- निम्नांकित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और अंत में दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर विकल्पों में से चुनकर दीजिए –
हर इंसान अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ बनना चाहता है और जिंदगी के लक्ष्य को पाना एक सपने की तरह होता हैI चुकिं हम मनुष्यों का कुछ न कुछ बनने का स्वप्न होता है, हम अपने स्वप्न को साकार रुप प्रदान करने के लिए उसे अपना आधार और लक्ष्य बना लेते हैं। अपने सपने के आधार पर अपने भविष्य की नींव रखना आरम्भ करते हैं। हमारा लक्ष्य कुछ भी हो सकता है। हम चिकित्सक, इंजीनियर, राजनेता, अभिनेता, सरकारी कर्मचारी, अध्यापक कुछ भी बनने की सोच सकते हैं। हमारी शिक्षा का स्तर भी लक्ष्य के आधार पर बढ़ने लगता है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो लक्ष्य तक पहुँचने का मार्ग है। शिक्षा ही लक्ष्य तक पहुँचाकर सपने को साकार करती है। यह मनुष्य के जीवन में बहुमूल्य रत्न के समान है, जो किसी के द्वारा चुराया व मिटाया नहीं जा सकता है। यक्ष द्वारा पूछा गया प्रश्न कि विदेश में मनुष्य का साथी कौन होता है? युधिष्ठिर द्वारा इसका उत्तर दिया गया ‘विद्या’। महाभारत में युधिष्ठिर और यक्ष के इस संवाद से स्पष्ट हो जाता है कि शिक्षा प्राचीनकाल से ही मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण रही है।
गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘युधिष्ठिर’ में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष समास
(b) द्वंद्व समास
(c) बहुव्रीहि समास
(d) अव्ययीभाव समास
3. निर्देश- निम्नांकित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और अंत में दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर विकल्पों में से चुनकर दीजिए –
हर इंसान अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ बनना चाहता है और जिंदगी के लक्ष्य को पाना एक सपने की तरह होता हैI चुकिं हम मनुष्यों का कुछ न कुछ बनने का स्वप्न होता है, हम अपने स्वप्न को साकार रुप प्रदान करने के लिए उसे अपना आधार और लक्ष्य बना लेते हैं। अपने सपने के आधार पर अपने भविष्य की नींव रखना आरम्भ करते हैं। हमारा लक्ष्य कुछ भी हो सकता है। हम चिकित्सक, इंजीनियर, राजनेता, अभिनेता, सरकारी कर्मचारी, अध्यापक कुछ भी बनने की सोच सकते हैं। हमारी शिक्षा का स्तर भी लक्ष्य के आधार पर बढ़ने लगता है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो लक्ष्य तक पहुँचने का मार्ग है। शिक्षा ही लक्ष्य तक पहुँचाकर सपने को साकार करती है। यह मनुष्य के जीवन में बहुमूल्य रत्न के समान है, जो किसी के द्वारा चुराया व मिटाया नहीं जा सकता है। यक्ष द्वारा पूछा गया प्रश्न कि विदेश में मनुष्य का साथी कौन होता है? युधिष्ठिर द्वारा इसका उत्तर दिया गया ‘विद्या’। महाभारत में युधिष्ठिर और यक्ष के इस संवाद से स्पष्ट हो जाता है कि शिक्षा प्राचीनकाल से ही मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण रही है।
हम अपने सपने के आधार पर किसकी नींव रखना आरम्भ करते हैं?
(a) वर्तमान की
(b) भूतकाल की
(c) भविष्य की
(d) उपरोक्त सभी
4. निर्देश- निम्नांकित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और अंत में दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर विकल्पों में से चुनकर दीजिए –
हर इंसान अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ बनना चाहता है और जिंदगी के लक्ष्य को पाना एक सपने की तरह होता हैI चुकिं हम मनुष्यों का कुछ न कुछ बनने का स्वप्न होता है, हम अपने स्वप्न को साकार रुप प्रदान करने के लिए उसे अपना आधार और लक्ष्य बना लेते हैं। अपने सपने के आधार पर अपने भविष्य की नींव रखना आरम्भ करते हैं। हमारा लक्ष्य कुछ भी हो सकता है। हम चिकित्सक, इंजीनियर, राजनेता, अभिनेता, सरकारी कर्मचारी, अध्यापक कुछ भी बनने की सोच सकते हैं। हमारी शिक्षा का स्तर भी लक्ष्य के आधार पर बढ़ने लगता है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो लक्ष्य तक पहुँचने का मार्ग है। शिक्षा ही लक्ष्य तक पहुँचाकर सपने को साकार करती है। यह मनुष्य के जीवन में बहुमूल्य रत्न के समान है, जो किसी के द्वारा चुराया व मिटाया नहीं जा सकता है। यक्ष द्वारा पूछा गया प्रश्न कि विदेश में मनुष्य का साथी कौन होता है? युधिष्ठिर द्वारा इसका उत्तर दिया गया ‘विद्या’। महाभारत में युधिष्ठिर और यक्ष के इस संवाद से स्पष्ट हो जाता है कि शिक्षा प्राचीनकाल से ही मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण रही है।
अगर आप अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको किस मार्ग पर चलना चाहिए?
(a) धन के मार्ग पर।
(b) अनीति के मार्ग पर।
(c) शिक्षा के मार्ग पर।
(d) अध्यापक के बताए मार्ग पर।
5. निर्देश- निम्नांकित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और अंत में दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर विकल्पों में से चुनकर दीजिए –
हर इंसान अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ बनना चाहता है और जिंदगी के लक्ष्य को पाना एक सपने की तरह होता हैI चुकिं हम मनुष्यों का कुछ न कुछ बनने का स्वप्न होता है, हम अपने स्वप्न को साकार रुप प्रदान करने के लिए उसे अपना आधार और लक्ष्य बना लेते हैं। अपने सपने के आधार पर अपने भविष्य की नींव रखना आरम्भ करते हैं। हमारा लक्ष्य कुछ भी हो सकता है। हम चिकित्सक, इंजीनियर, राजनेता, अभिनेता, सरकारी कर्मचारी, अध्यापक कुछ भी बनने की सोच सकते हैं। हमारी शिक्षा का स्तर भी लक्ष्य के आधार पर बढ़ने लगता है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो लक्ष्य तक पहुँचने का मार्ग है। शिक्षा ही लक्ष्य तक पहुँचाकर सपने को साकार करती है। यह मनुष्य के जीवन में बहुमूल्य रत्न के समान है, जो किसी के द्वारा चुराया व मिटाया नहीं जा सकता है। यक्ष द्वारा पूछा गया प्रश्न कि विदेश में मनुष्य का साथी कौन होता है? युधिष्ठिर द्वारा इसका उत्तर दिया गया ‘विद्या’। महाभारत में युधिष्ठिर और यक्ष के इस संवाद से स्पष्ट हो जाता है कि शिक्षा प्राचीनकाल से ही मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण रही है।
मनुष्य की जिंदगी में उसका आधार और लक्ष्य क्या होता है ?
(a) धन कमाना और सफल बनना।
(b) स्वयं के सपने को साकार करना।
(c) घर बसाना और जीवन में सुख-सुविधाओं का भोग करना।
(d) मनचाही नौकरी पाना।
6. निम्न में स्त्रीलिंग शब्द होगा –
(a) गुस्सा
(b) सोना
(c) समाज
(d) मछली
7. जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण हो उसे कौन सा समास कहते हैं?
(a) अव्ययीभाव समास
(b) द्विगु समास
(c) कर्मधारय समास
(d) तत्पुरुष समास
8. निम्नलिखित में से किसे व्यक्तित्व के समायोजन के लिए मनोवैज्ञानिकों ने मुख्य साधन माना है जिसके द्वारा मनुष्य अपने मनोभावों को प्रकाशित करता तथा अपनी भावनाओं को रूप देता है।
(a) अभिप्रेरणा
(b) शारीरिक क्षमता
(c) बौद्धिक क्षमता
(d) अभिव्यक्ति
9. सुगंधि शब्द का समानार्थी शब्द नहीं है-
(a) सौरभ
(b) सुरभि
(c) खुशबू
(d) रश्मि
10. हिंदी की कक्षा में मीरा कक्षा कक्ष के विद्यार्थियों को विभिन्न शब्दों का अर्थ बताना चाहती है, विभिन्न शिक्षण विधियों के बीच शब्द का अर्थ स्पष्ट करने हेतु कौन सी विधि सर्वाधिक उपयुक्त होगी ?
(a) व्याख्यान विधि
(b) वाक्य प्रयोग विधि
(c) भ्रमण विधि
(d) परियोजना विधि
11. पढ़ाई करते समय किताब और आंखों के बीच की दूरी कम-से-कम कितनी होनी चाहिए ?
(a) 5 इंच
(b) 18 इंच
(c) 15 इंच
(d) 12 इंच
12. पढ़ने की प्रक्रिया में सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं –
(a) अर्थ
(b) गति
(c) प्रवाह
(d) अक्षर-ज्ञान
13. उच्च प्राथमिक स्तर पर बच्चों के लिए साहित्य का चयन करते समय आप किस बात का सर्वाधिक ध्यान रखेंगे?
(a) रचनाओं की लंबाई
(b) बच्चों का स्तर और रुचि
(c) सरल भाषा
(d) रचनाकार की प्रसिद्धि
14. छोटे बच्चे एक ही बार में पूरी भाषा नहीं लिख पाते हैं वह एक-एक करके छोटी छोटी चीजों को लिखते हैं फिर संपूर्ण वाक्य या भाषा का प्रयोग कर सकते हैं। निम्नलिखित में से क्या लिखित भाषा का लघुतम रूप है ?
(a) वाक्य
(b) ध्वनि
(c) शब्द
(d) वर्ण
15. जब बच्चे भाषा शिक्षण करते हैं तो उसके अलग-अलग स्तरों पर उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, भाषा शिक्षण में विभिन्न स्तरों के बच्चों की चुनौतियों के लिए एक सफल दृष्टिकोण क्या होगा ?
(a) मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण
(b) आध्यात्मिक दृष्टिकोण
(c) वैज्ञानिक दृष्टिकोण
(d) समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण
16. मृत्यु-सागर में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक अलंकार
(b) शब्दालंकार
(c) यमक अलंकार
(d) उत्प्रेक्षा अलंकार
17. ‘अमरता’ का सही अर्थ क्या होगा ?
(a) अमर होना
(b) आत्मा का शाश्वत अस्तित्व
(c) देवत्व
(d) उपरोक्त सभी
18. ‘सौरभ’ का समानार्थी शब्द बताइए ?
(a) अज्ञानता
(b) खुशबू
(c) सम्मान
(d) महान
19. शब्द कमलेश के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(a) कमल के जैसा सम्मान
(b) कमल के जैसी बुद्धि
(c) कमल के जैसा ईश
(d) कमला के ईश
20. एक नवनियुक्त शिक्षिका ने आपसे पूछा की अगर बच्चों को उच्च प्राथमिक स्तर पर व्याकरण शिक्षण करवाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेहतर विधि क्या हो सकती है, तो आपका क्या जवाब होगा
(a) सूत्र विधि
(b) आगमन विधि
(c) निगमन विधि
(d) भाषा संसर्ग विधि
21. भाषा की पाठय-पुस्तक में सबसे महत्वपूर्ण पक्ष हैं –
(a) कागज की गुणवत्ता
(b) आकर्षक चित्र
(c) पाठों का उद्देश्यपूर्ण चयन
(d) अभ्यासों की बहुलता
22. ‘तदभव’ पत्रिका के संपादक कौन हैं?
(a) तोताराम
(b) विभूति नारायण
(c) कृष्ण मोहन
(d) अखिलेश
23. निम्नलिखित में से क्या बच्चों के लिए गद्यांश शिक्षण के लिए प्राथमिक उद्देश्य नहीं है :
(a) अच्छे भाषण का प्रायोगिक रूप दिखाना
(b) संपूर्ण गद्यांश को पढ़ा कर उसमें निपुण कर देना
(c) भाषा और वाक्यों की संरचना को बताना
(d) भाषा के उपयोग और प्रयोग को बताना
24. निम्नलिखित में से एक जो बाकी तीनों से अलग है उसको चुने?
(a) शिक्षार्थी की कार्य क्षमता
(b) सतत और व्यापक मूल्यांकन
(c) रचनात्मक मूल्यांकन
(d) योगात्मक मूल्यांकन
25. निम्नलिखित में से क्या एक हिंदी भाषा में मूल्यांकन के संचित अभिलेखों में उपलब्ध होना चाहिए ?
(a) विद्यार्थियों की उपस्थिति और चिकित्सा रिकॉर्ड
(b) विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित अनुशासनहीनता की घटनाओं का रिकॉर्ड
(c) विद्यार्थियों की रुचियों, अभिक्षमता और सामाजिक समायोजनों के प्रगतिशील विकास का रिकॉर्ड
(d) किसी भी विशिष्ट दिन विद्यार्थियों के व्यवहार का रिकॉर्ड
26. भाषा शिक्षण के किस सिद्धांत के अनुसार बच्चा समाजिक अंतःक्रिया द्वारा भाषा अर्जित करता है और सीखता है। यह प्रक्रिया सरल, सहज व् स्वाभाविक रूप से होती है। यदि उसके परिवार, समाज में कोई भाषा सम्बन्धी त्रुटि है, तो वह मातृभाषा के प्रभाव से बच्चे में भी आ जाती है।?
(a) अनुकरण का सिद्धांत
(b) अनुबंधन का सिद्धांत
(c) प्रेरणा का सिद्धांत
(d) उपरोक्त सभी
27. भाषा शिक्षण की विभिन्न पद्धति विद्यालय में शिक्षा के क्रम में पढ़ाई जाती है, निम्नलिखित में से क्या भाषा शिक्षण की पद्धति नहीं है?
(a) मॉण्टेसरी
(b) किण्डरगार्टन
(c) ड्रेकाली
(d) अभिक्रमित अनुदेशन
28. निम्नलिखित में से कौन वास्तविक जीवन की स्थितियों से संबंधित है?
(a) कार्यात्मक व्याकरण
(b) संरचनात्मक व्याकरण
(c) नियमानुसार व्याकरण
(d) औपचारिक व्याकरण
29. उच्च माध्यमिक स्तर पर हिंदी भाषा की पाठय-पुस्तक में हिन्दीतर भाषाओं की रचनाओं को भी स्थान देने का मुख्य उद्देश्य है :
(a) अन्य भाषाओं के उत्कृष्ट साहित्य से परिचित कराना
(b) अन्य भाषाओं के व्याकरण से परिचित कराना
(c) अन्य भाषाओं के रचनाकारों से परिचित कराना
(d) अन्य भाषाओं के साथ तुलना करना
30. निम्नलिखित में से क्या लेखन कौशल का उद्देश्य नहीं है ?
(a) आत्म अभिव्यक्ति
(b) भाषा की प्रस्तुति
(c) शब्दों की पुनरावृति
(d) इनमें से कोई नहीं
Join our Telegram channel to get latest CTET Study Materials 2022
CTET Daily Practice Quiz 2022 with Solution – Download Free PDF
Download the pdf from the below link to attempt quiz on Environmental Studies! Click below for more questions with solution!
CTET Daily Practice Quiz 2022 – Day 8 – Download Free PDF for Solution